अंचल में जाम से निपटने यातायात पुलिस चला रही अनवरत अभियान…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. अंचल में शाम होते ही शहर के पॉम मॉल के पास लग रहे जाम की स्थिति से निपटने के लिए फिर यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनो को क्रेन से उठाकर जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार “सड़क लोगों के आने-जाने के लिए है न कि गाड़ियां खड़ी कर राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने या सामान रखकर कारोबार के लिए।” यह बात अंचल में पुलिस प्रशासन कहते-कहते थक गई, पर लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में यातायात पुलिस की टीम ने एक बार फिर सड़क व्यवस्था के सुधार अभियान में उतरी।

यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने शहर में निकली यातायात पुलिस ने मुख्य मार्ग के पॉम मॉल के पास एक दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की। यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य मार्ग पर विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य मार्ग मे वाहन खड़ा करने वाले चालकों के वाहनों के पहिए लॉक किए गए और उनसे जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। शहर के अलग-अलग स्थान में लगभग 1 दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन में लॉक करने की कार्यवाही की गई है।

Share this Article