पदनाम परिवर्तन और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सौपा गया ज्ञापन ..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. विगत कई वर्षो से वेतन विसंगति दूर किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे  प्रदेश भर के लिपिको ने एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान कर दिया हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पी.पी.एस राठौर ने बताया कि आज भोजन अवकाश में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को मांग पत्र दिया गया। 30 अगस्त को रायपुर में प्रांत स्तरीय बैठक में आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पी.पी.एस राठौर और प्रदेश सचिव जगदीश खरे ने बताया कि वेतन विसंगति और लिपिको का पद नाम परिवर्तन को लेकर लंबे समय से आवाज बुलंद किया जा रहा है, आश्वासन के बावजूद आज तक लिपिको की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया।

भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के मात्र 100 दिनों के अंदर मोदी गारंटी के तहत लिपिको की मांग को तत्काल पूरा किया जाएगा। 9 महीने बाद भी लिपिको की मांग को पूरा नहीं किया गया। जिला अध्यक्ष और प्रदेश सचिव ने बताया कि सरकार लिपिको की मांग को गंभीरता से लेकर पूरा नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रांतीय संगठन के दिशा निर्देश पर आंदोलन के पहले चरण में आज भोजन अवकाश के दौरान लिपिक संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।

 

Share this Article