अंचल के एक होटल में पुलिस ने मारी दबिश, 6 व्यक्तियो को किया गया गिरफ्तार…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा शहर से लगे सिविल लाइन थाना क्षेत्र  में संचालित एक होटल के कमरे में कुछ व्यक्ति ताश पत्तो से पैसे का दॉव लगा कर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी को अवगत कराकर सिविल लाईन थाना रामपुर से आरक्षक योगेश राजपूत, अर्जून सिंह कंवर, शेख शहबान के साथ उक्त होटल में दबिश दी गई । होटल के कमरे में दॉव लगा कर कुछ लोगो को जुआ खेलते हुए पाया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त कथित जुआडियों के पास एवं फड़ से नगदी राशि 27 हजार 830 रूपये एवं नगदी रकम, ताश की पत्तियां आदि बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 5 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Share this Article