ओडिसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 04 आरोपी गिरफतार….
महिन्द्रा जाईलो क्रं0 CG22AB0292 में पीला प्लास्टिक के बोरी में भरा हुआ 09 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 180000/- रूपये जप्ती….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

महासमुन्द:-छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 17.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ओडिसा पदमपुर की ओर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन कर छत्तीसगढ राज्य ला रहे है कि सूचना की तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ तथा गवाहो को साथ लेकर तस्दीक हेतु रवाना होकर रामजानकी मन्दिर बसना के पास पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि कुछ ही समय में महिन्द्रा जाईलो क्रं0 CG22AB0292 आया जिसे रोककर पुछताछ कर नाम पता पुछने पर 1. जावेद खान पिता स्माईल खान उम्र 26 साल निवासी सरसिंवा वार्ड नं 13 बस स्टैण्ड , 2. सत्यपाल चौहान पिता स्व0 धर्मपाल चौहान उम्र 22 साल निवासी धोबनी वार्ड नं0 14 चौकी बेलादुला थाना सरसिंवा, 3. हलधर साहू पिता हरिशंकर साहू उम्र 27 साल निवासी धोबनी चौकी बेलादुला थाना सरसिंवा, 4. शशी साहू पिता स्व0 लक्ष्मण साहू उम्र 24 साल वार्ड नं0 07 सरसिंवा थाना सरसिंवा जिला बलौदाबाजार बताया उक्त वाहन के बीच सीट में रखे पीले रंग के बोरी में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं वाहन में बैठे व्यक्तियों का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पुछताछ करने पर उक्त प्लास्टिक बोरी में गांजा रखना बताये कि आरोपियों के कब्जे से 1. एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी हुई 09 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा, 2. वाहन महिन्द्रा जाईलो क्रं0 CG22AB0292 जिसका चेचिस नंबर MA1YA2JHKD2J36022 इंजन नंबर JHD4J54367 मय रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति किमती 800000 रूपये, 3. दो नग कीपेड मोबाईल एवं दो नग एंड्रायड टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15000 रूपये, कुल किमती 9,95,000 रूपये । समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बसना में कार्यवाही कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर के नेतृत्व में उप निरी0 जितेन्द्र कुमार विजयवार, आर0 सूरज निराला, उमेश साहू, हरिश साहू, सैनिक रोहित प्रधान के द्वारा की गयी ।

Share this Article

You cannot copy content of this page