नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी गई जानकारी , 23 अक्टूबर तक लिए जाएंगे दावा/आपत्ति….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण किये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है और मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वर्मा ने एक पत्रकार वार्ता कर जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचक नामावली में 01 जनवरी 2024 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में नाम जुड़ाने, संशोधन एवं विलोपन की प्रकिया से अवगत कराया।

नगरीय निकाय के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा/नगर पालिका परिषद-दीपका/कटघोरा/बांकीमोंगरा नगर पंचायत छुरीकला/पाली की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित स्थानों में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 को कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक तथा अंतिम दिन 23.10.2024 को दोपहर 03 बजे तक दावा/आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। निर्धारित स्थानों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) कोरबा, नगरीय निकाय तथा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/तहसील कार्यालयों में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में किसी व्यक्ति का नाम छूट जाने या अन्य वार्ड में स्थानान्तरण के लिए प्रारूप-क में, संशोधन के लिए प्रारूप-ख में तथा किसी व्यक्ति के नाम के विलोपन हेतु प्रारूप-ग में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है, वे भी अपना नाम दर्ज करने हेतु प्रारूप क-1 में 04 नवंबर 2024 तक अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर पालिक निगम) के समक्ष अथवा अपने क्षेत्र के तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर पालिक निगम) के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी की नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत कुल 67 वार्ड व कुल मतदाता 2,59,333, नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में कुल वार्ड 30 व कुल मतदाता 36,381, नगर पालिका परिषद कटघोरा कुल वार्ड 15 व कुल मतदाता 16,680, नगर पंचायत छुरीकला कुल वार्ड 15 व कुल मतदाता 6,446, नगर पंचायत पाली में कुल वार्ड 15 व कुल मतदाता 4,182, नगर पालिका परिषद दीपका में कुल वार्ड 21 व कुल मतदाता 21,079 है। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत कोरबा में 74 ग्राम पंचायत कुल मतदाता 1,09,510, करतला में 78 ग्राम पंचायत कुल मतदाता 114188, पाली में 93 ग्राम पंचायत कुल मतदाता 1,47,692, जनपद पंचायत कटघोरा में कुल 53 ग्राम पंचायत कुल मतदाता 80,183, जनपदपंचायत पोड़ी उपरोड़ा कुल ग्राम पंचायत 114 कुल मतदाता 1,34,741 हैं।

प्रशासन की इस तैयारी से यह तो स्पष्ट है कि नवंबर माह में किसी भी तिथि पर आचार संहिता लागू हो सकती है।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page