NOW HINDUSTAN. Korba. एसईसीएल की कोयला खदान की गेवरा से डीजल चोरों की एक बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। 11 चोरों को 2030 लीटर डीजल के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने उनसे चोरी में इस्तेमाल की जा रही दो बोलेरो वहान को भी जप्त किया है। दीपिका पुलिस ने बताया कि एसईसीएल की गेवरा खदान से डीजल चोरी की सूचना कुछ दिनों से मिल रही थी। पता चला था कि चोरों का गिरोह एक बार फिर से संगठित होकर खदान से डीजल की चोरी कर रहा है । सूचना पर पुलिस ने चोरों की घेराबंटी शुरू की ।एक गिरोह के 11 सदस्यों को पकड़ लिया उनके पास से दो बोलेरो वाहन को जप्त किया गया। इस पर अलग-अलग 58 जरीकेन में डीजल भरा हुआ था।
पुलिस की ओर से बताया गया की इंन जेरिकेन में लगभग 2030 लीटर डीजल बरामद किया गया है । मामले में जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनसे शशि चौहान 25 वर्ष केसला हरदी बाजार, सालिकराम उइके के 30 साल खलारी पारा, अजय दास महंत 26 वर्ष पचपेड़ी उरगा, नवल सिंह राज 33 वर्ष दीपिका, नीलेेेश यादव 20 साल केसला हरदी बाजार , संदीप कुमार श्रोते 18 साल सिरकी दीपिका, मायाराम निर्मलकर 31 वर्ष विजयनगर दीपिका , रितेश दास 20 साल महुआडीह , संजय चौहान 20 साल केराकछार दीपिका , रघु बिंझवार 20 साल केसला हरदी बाजार और ओमप्रकाश कंवर उम्र 37 साल जमीनी मुंडा पाली शामिल है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है । इससे एक बात तो साफ है कि दीपिका के खदानों में डीजल की चोरी पहले भी चल रही थी और अभी भी जारी थी । पुलिस की इस कार्रवाई से डीजल चोरों में हड़कंप मच गया है। इस कार्यवाही में दीपिका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू समेत दीपिका के थाना स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।