NOW HINDUSTAN. Korba प्रदेश सरकार ने नगर निगम आयुक्त और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी प्रतिष्ठा ममंगई का तबादला कर दिया है। उन्हें बस्तर में जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। हालांकि उनकी जगह कोरबा में किसी अफसर की पद स्थापना निगम आयुक्त के पद पर नहीं की गई है। गौरतलाब है कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत सीईओ सबिति मिश्रा का तबादला सुकमा कलेक्टर की पद पर किया था ।तब से कोरबा में जिला पंचायत सीईओ की कुर्सी खाली है। इस पद पर प्रभार अस्थाई तौर पर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई को दिया गया था । अब ममगई के तबले से निगम के साथ-साथ जिला पंचायत के कार्यों का पर भी असर पढ़ना तय है ।
आदिवासी बाहुल्य और केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं जिलों में संचालित की जा रही है। मगर इन योजनाओं की क्रियान्वयन की निगरानी करने वाले अफसर की कुर्सी खाली है। इसका असर यह हो रहा है कि जिला पंचायत में काम का लगभग ठप हो गया है । जिला पंचायत के कार्यलय में भी स्थाई अवसर के नहीं होने से कार्यों में असर पड़ रहा है। कोरबा जिले में निगम आयुक्त और जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति कब तक होगी यह स्पष्ट नहीं है। मगर चर्चा है की प्रदेश सरकार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तबादले के बाद इस कुर्सी पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बैठ सकती है। अब देखना है कि कब तक यह नियुक्तियां होती है और कामकाज फिर से इस तरीके से चलता है जैसे पहले चल रहा था।