एक ट्रक वाहन में भरा 13 क्विटल 475 किलो ग्राम लोहे के कबाड (कीमती करीब 6,73,750 रूपये ) के साथ 01 आरोपी गिरफतार …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

जनक साहू/महासमुन्द :- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य् में दिनांक 18.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिली खरियार रोड ओडिशा से महासमुन्द की ओर एक कबाडी गाडी आ रही है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस की टीम निर्देशित किया गया था जिस पर सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान की टीम द्वारा उक्त कबाड वाहनों पर निगाह रखी जा थी फाॅरेस्ट नाका टेमरी तेज रफ्तार से एक वाहन अशोक लिलेंड क्रमांक सी जी 04 एनएस 0975 आई जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालाक अपना नाम बलराम गोंड पिता केसरी कोड उम्र 38 वर्ष सा. धामनडोंगा कांटाभाजी थाना कांटाभाजी ओडिशा निवासी होना बताया वाहन में लोड समानों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे व टीना के समान पूरा भरा हुआ मिला मौके पर उक्त सामानों के परिवहन एवं वाहन के संबध मेे अपने कोई खरीदी बिक्री का वैधानिक कागजात नही होना बताया गया उपरोक्त लोहे व टीना के कबाड समान चोरी होने के माकुल संदेह होने पर आरोपी बलराम गोंड पिता केसरी कोड उम्र 38 वर्ष सा. धामनडोंगा कांटाभाजी थाना कांटाभाजी ओडिशा के कब्जे से एक वाहन अशोक लिलेंड क्रमांक सी जी 04 एनएस 0975 कीमती करीब दस लाख रूपये एवं वाहन में भरा लोहे व टीना का समान वजनी करीब 13.475 Kg कीमति करीब 6,73,750 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना कोमाखान मे अपराघ धारा 41(4़1) जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीमान भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा श्री कपिल चन्द्रा अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रामअवतार पटेल, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, प्रआर0 नरेन्द्र साहू, आर. पवन ठाकुर, गणेश्वर ठाकुर, शशि दीवान एवं थाना कोमाखान व सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page