NSUI के कार्यकर्ता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह को नहीं मानते अपना प्रतिनिधि..?

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

बिलासपुर।बिलासपुर में कांग्रेस की मेन बॉडी से लेकर स्टूडेंट विंग में दो फाड़ साफ नजर आता है.. सालों से यहां छात्र नेता अपने अपने गुट के साथ राजनीति करते नजर आते है.. यहां तक कि, एक नेता के कार्यक्रम में दूसरे गुट का नेता और न ही उसके कार्यकर्ता पहुंचते है ऐसे में नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद एनएसयूआई को लेकर बहुत सारे सवाल भी उठने लगे.. सवाल उठने से पहले ही इनका जवाब मिलता नजर आ रहा है आज एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा बिलासपुर पहुंचे इस दौरान नेताओं की आपसी गुटबाजी उभरकर सामने आई.. जहां प्रदेश उपाध्यक्ष के स्वागत में शहर भर में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं जिनमें जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह या उनके गुटके किसी भी आदमी का एक फोटो तक नहीं है हैरान करने वाली बात है कि, हाल ही में नियुक्त हुए रंजीत सिंह की यह दशा हो गई है कि, उनके ही एनएसयूआई के कार्यकर्ता उन्हें अपना नेता नहीं समझते हैं.. पूरे जिले में यह चर्चा शुरू हो गई है कि रंजीत सिंह अर्पित केसरवानी और लक्की मिश्रा का गुट जो अलग-अलग काम करता है, ऐसे में भले ही दिखावे के लिए वह एक मंच पर आ गए लेकिन जिस तरह शहर में बैनर पोस्टर लगे हुए हैं उनके बीच के आपसी तकरार को उजागर करने के लिए काफी है..

Share this Article

You cannot copy content of this page