कांग्रेस नेता शंकरलाल झलमला और सिया में आयोजित श्रीराम सप्ताह महायज्ञ में हुए शामिल
रायगढ़।रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत की हैं। इस दौरान ग्रामीणों के निमंत्रण पर 15 अक्टूबर शनिवार शाम पुसौर के झलमला पंचायत में आयोजित श्रीराम नाम सप्ताह महायज्ञ महोत्सव और सिया ग्राम में आयोजित अखंड नाम संकीर्तन में शामिल हुए। समाजसेवी व अपने लोकप्रिय नेता के आगमन पर झलमला पंचायत के युवा और उनके समर्थकों ने प्रवेश द्वार पर जोरदार स्वागत किया है। उन्हें फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम स्थल तक ले गए। जिसके बाद समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल झलमला में जगन्नाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और श्रीराम मंदिर में दर्शन लाभ लेकर युवा एवं स्थानीय ग्रामीणों तथा राम भक्तों के साथ मंदिर परिक्रमा कर झलमला के ग्रामीणों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की है।
शनिवार रात्रि में पुसौर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सिया में आयोजित अखंड नाम संकीर्तन में शामिल होकर हरि नाम संकीर्तन का श्रवण किया साथ ही ग्रामीणों के साथ भोग प्रसाद का भी आनंद लिया है। वहीं कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल ने झलमला और सिया में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन के लिए समस्त ग्रामीण एवं आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा
कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में सद्भावना और भाईचारा मजबूत हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण भी कांग्रेसी नेता शंकरलाल अग्रवाल को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। धार्मिक आयोजनों के साथ साथ स्थानीय स्तर पर ग्रामीण उन्हें स्थानीय समस्याओं से भी अवगत करा रहे हैं।