जिला रायफल एसोसिएशन का गठन, अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सचिव बने नूतन सिंह…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  अंचल में ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा जिला रायफल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कोरबा जिला में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए गहन विचार-विमर्श किया। उपस्थित सदस्यों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के नियमों के अनुरूप सर्वसम्मति से कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया।

अध्यक्ष पद में महेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद में परमानंद अग्रवाल, सचिव के रूप में नूतन सिंह ठाकुर, सहसचिव राजू कुमार बर्मन तथा कोषाध्यक्ष रंजन कुमार प्रसाद सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनुराग तिवारी एवं राजेश रंजन को निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोरबा जिले में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। वही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोरबा में शूटिंग के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा के आयोजन के लिए प्रदेश रायपुर संगठन से मांग किया गया है जिससे कोरबा के लोगों को इस खेल का तकनीकी ज्ञान मिल सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page