अर्ध रात्रि 15 ब्लाक क्षेत्र में अज्ञात उपद्रवियों ने मचाया उपद्रव-पलटी गाड़ी….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा अंचल के पंद्रह ब्लाक कालोनी क्षेत्र एवं उसके आस-पास स्थित झुग्गी बस्ती, अटल आवास में रहने वाले कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने उपद्रव मचाया। बताया जा रहा हैं की मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर 31 दिसंबर को अर्धरात्रि नववर्ष के मनाने के बहाने इतना उत्पात मचाया, कि यहां के शांतिप्रिय रहवासी हैरान और दहशत में रहे।

बताया जा रहा हैं की अज्ञात उपद्रवियों ने निज निवास पर खड़ी वाहनों को पलट दिया, आस-पास के कई घरों के दरवाजों पर लात मार कर उठाने का प्रयास किया। कालोनीवासियों का कहना है कि यदि इनकी पहचान करके सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो वे पीड़ितों के साथ मिलकर संबंधित थाना-चौकी का घेराव करने को बाध्य होंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page