कोरबा जेसीआई लीजेंड संस्था के द्वारा सर्वमंगला स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के बीच मनाया नया वर्ष…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. इसके पूर्व 31 दिसंबर को रात को मैहर वाटिका में अध्यक्ष के रूप में जैसी लीजेंड शिव अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ली।
1 जनवरी को लीजेंड अध्यक्ष शिव अग्रवाल के नेतृत्व में सभी लीजेंड पदाधिकारी वृद्ध आश्रम में जाकर सभी वृद्धो को खाद्य सामग्री देकर,उनका हालचाल पूछकर उनके साथ नया वर्ष मनाया । सभी लीजेंड पदाधिकारी माता सर्वमंगला के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया।

उसके पश्चात शाम को वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया के घर जाकर उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट किया ।
इस अवसर पर सुरेश चावलानी, जगदीश सोनी, संजय केडिया, अशोक अग्रवाल,जितेंद्र अग्रवाल, मोहित खटोर,शशि सिंघल, श्यामलाल साहू, संदीप शर्मा, कपिल विश्वकर्मा उपस्थित थे

Share this Article