रकम और गहनों की चोरी कर भाग रहे कथित चोर को बालको सुरक्षा दल ने पकड़ा पेट्रोलिंग के दौरान , बैग और बोरी में भरा हुआ था चोरी का सामान…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा जिले के बालकोनगर क्षेत्र काली मंदिर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चोरी की घटना घटित हुई। खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर ने दानपेटी तोड़कर अंदर से दान के लाखों रूपये और भगवान के मूर्ति में चढ़ी गहनों की चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देकर भागते समय कथित चोर को बालको टाउनशिप में बालको के असिस्टेंट मैनेजर आवेश बुंदेला के नेतृत्व में G4S सिक्योरिटी के लीड एडमिन मनीष विश्वास के साथ गार्ड ओम प्रकाश एवं सुनील सिंह बघेल ने पेट्रोलिंग के दौरान रात लगभग 3:00 पकड़ लिया। वह बाइक में बैग लटकाए जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से गहने और चिल्हर समेत लाखों रूपये मिले। पूछताछ करने पर वह गोल-गोल जवाब दे रहा था।

पेट्रोलिंग टीम ने जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने काली मंदिर में चोरी करना बताया। पेट्रोलिंग टीम ने काली मंदिर पहुंचकर तस्दीक की तो वहां चोरी होना पाया। इसके बाद कथित आरोपी को बालको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में कथित आरोपी से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल कर रही है। बालकोनगर में निवासरत बालको कर्मचारी सहित अन्य सभी ने बालको सुरक्षा दल के उन सभी पदाधिकारियो का हृदय से अभिवादन कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा की इतने हाड़तोड़ ठंड के मौसम में भी बालको सुरक्षा बल के कर्तव्यनिष्ठ जवानो ने कर्तव्यों का पूरी तरह से परिपालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page