महापौर पद के लिए कल्पना नवीन पटेल ने की कोरबा नगर निगम में दावेदारी……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. मंगलवार को रायपुर में प्रदेश के नगर निगमो की आरक्षण की सूची जारी कर दी है । जिसमे कोरबा निगम को सामान्य महिला सीट घोषित किया गया । जिसके बाद  कोरबा नगर पालिका निगम के सामान्य सीट होने के बाद दावेदार सामने आने लगे गई । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री व सदस्य भारतीय खाद्य निगम नवीन पटेल की धर्मपत्नी कल्पना नवीन पटेल ने अपनी दावेदारी पेश की है । सामान्य सीट की घोषणा होने के बाद सबसे पहले भाजपा से  कल्पना नवीन पटेल नहीं चुनाव लड़ने के लिए अपना नाम आगे किया है अब देखना है कि भाजपा किस पर दांव खेलती है । लेकिन नवीन पटेल पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है इसका लाभ उनकी धर्मपत्नी को अवश्य मिलेगा।।

Share this Article