NOW HINDUSTAN. देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर दिए अपमानित एवं विवादित बयान को लेकर भीम रेजिमेंट जिला इकाई कोरबा ने सुभाष चौक से घंटा घर तक रैली निकाली। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया एवं महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा।
भीम रेजीमेंट के पदाधिकारी मनीष बर्मन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भीमराव अंबेडकर जी के अपमान को लेकर विरोध करते हुए गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया है साथ ही उनसे माफी मांगने की बात की गई है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी व भीम रेजीमेंट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।