समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा मानव सेवा मिशन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने ठंड से जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए चलाए जा रहे अपने अभियान के तहत छोटे छात्रों को इस बार शामिल किया और उन्हें स्वेटर प्रदान किया। मानव सेवा मिशन के द्वारा हर वर्ष ठंड के दिनों में कंबल वितरण का विशेष अभियान चलाया जाता है, इस बार अभी तक पांच चरणों में कंबल का वितरण किया जा चुका है।
मानव सेवा मिशन के द्वारा बालको फायर कॉलोनी के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले सभी छात्रों को स्वेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों को न्यौता भोज भी कराया गया। बालको में पड़ रही भीषण ठंड में छात्र सुबह-सुबह बिना स्वेटर के विद्यालय जाते हैं यह जानकारी मिलने पर संस्था के सदस्यों ने छात्रों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कक्षा 1ली से 5वीं तक के सभी छात्रों को स्वेटर प्रदान किया। स्वेटर मिलने पर छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर की। शाला परिवार ने मानव सेवा मिशन का आभार जताया।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बालको के सीईओ पावर अनिल दुबे, बालको के सीएमओ डॉ. विवेक सिंहा, डॉ. स्मिता प्रसाद, मिशन के सहयोगी शिव चंद्राकर ने अपनी विशेष उपस्थिति प्रदान की। मानव सेवा मिशन की ओर से केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, अशोक पटेल, सत्यम सोनी, दिनेश पृथ्वीकर, योगेश पटेल, संजय विजयवर्गीय, मनोज सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, कमलेश बोहरपी, पीतम लाल, डिकेश्वर साहू, वीरेन्द्र जायसवाल, महिला सदस्य माधुरी चन्द्रा, उमा पटेल, अल्का पृथ्वीकर, सरिता धीवर, प्रभा पटेल, मेघा सोनी, सुषमा सिंह, सिमरन विजयवर्गीय, वर्षा बोहरपी, पूर्वी धीवर ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। शाला परिवार से प्रधान पाठिका दीप्ति जायसवाल एवं बीआरसी केशकर, सीआरसी तरुण राठौर, कमला राठौर, संगीता मशीह, हेमा शर्मा, शा.वि.स.अध्यक्ष मोहनमती सोन, अंजनाभानू, जामनी, सतरूपा, सावित्री पोर्तेसहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page