NOW HINDUSTAN. Korba. दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य अपने कार्य को और बेहतर करने के लिए होता है।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के स्टेट कमिश्नर तथा सिटी मजिस्ट्रेट, कोरबा कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने आगे कहा कि स्काउटिंग का महत्व हर क्षेत्र में है। खासकर आपदा के समय इसकी बड़ी भूमिका होती है। श्री तेंदुलकर ने प्रतिभागियों से कहा कि मेंबरशिप ग्रोथ को लेकर उनके द्वारा जो कमिटमेंट किया गया है वे इसे तय समय में पूरा करेंगे।
राज्य सचिव कैलाश सोनी ने अपने उद्बोधन में राज्य में संचालित हो रही गतिविधयों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबी इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट रणवीर नरवल, महाप्रबंधक (प्रशासन) कैप्टन ए.के. सिंह, जिला आयुक्त (रोवर) एवं इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता की उपस्थिति रही। मंच पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त द्वय शैलेन्द्र मिश्रा, सरिता पांडेय, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव भी आसीन रहे। स्वागत उद्बोधन स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख ने दिया तथा अतिथियों को वर्कशॉप के आयोजन की जानकारी दी।
संचालन एएलटी गाइड केप्टीन एवं ग्रोथ फेसिलिटेटर पुष्पा शांडिल्य ने किया। आभार एसटीसी (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा ने व्यक्त किया। समापन समारोह में इंडस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों के हाथों राज्य मुख्यालय तथा शैक्षणिक जिले सहित 34 जिलों से आए प्रतिभागियों तथा फेसिलिटेटर्स के तौर पर सहयोग देने वाले स्काउटर, गाइडर और रोवर्स, रेंजर्स को प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ। इंडस पब्लिक स्कूल द्वारा अतिथियों और राज्य मुख्यालय के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।