प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य अप्रैल माह तक सभी आवासों को करें पूर्ण : कोरबा कलेक्टर अजित बसंत ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कलेक्टर अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री आवास निर्माण के कार्यों में गति लावे तथा प्रधान मंत्री आवास निर्माण के कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री आवास निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आवास निर्माण पूर्ण किए जाएं जिनका ग्रामीण हितग्राहियों को लाभ मिल सके। उन्होने निर्देश दिए कि जिले में स्वीकृत सभी आवासों के निर्माण कार्य अभियान चलाकर एक सप्ताह में प्रारंभ किए जाएं। पात्र हितग्राहियों के कोई भी आवास अपूर्ण न रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी सीईओ जनपद स्तर पर आवास के निर्माण कार्यों की लगातार समीक्षा करें। इसके साथ ही मैदानी अमला सब इंजीनियर्स, तकनीकी सहायक,करारोपण अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र आदि आवास के सभी नोडल अधिकारी फील्ड का सतत दौरा करके, ज्यादा से ज्यादा आवास निर्माण पूर्ण कराएं। इसके साथ ही ग्रामीण हितग्राहियों को आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित भी करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपद पंचायत सीईओ मैदानी अमले के कार्यों की मॉनिटरिंग करके प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीणों के कच्चे मिट्टी के मकानों को पक्का आवास निर्माण करना निश्चित ही जनकल्याणकारी कार्य है इसलिए जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत का अमला अपनी पूरी क्षमता के साथ आवासों का निर्माण पूर्ण कराएं।जिले में स्वीकृत सभी ग्रामीण आवासों को अप्रैल माह तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए ताकि ग्रामीणों को पक्के आवासों का लाभ हितग्राहियों को शीघ्र ही मिल सके। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विभिन्न कारणों जैसे मृत्यु होने पर, पलायन करने आदि की वजह से अपात्र हितग्राहियों के नाम प्रतीक्षा सूची से हटाने की कार्यवाही करें। आवास के फंड ट्रांसफर ऑर्डर में आए अंतराल को एक सप्ताह में पूर्ण करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page