NOW HINDUSTAN. कोरबा यातायात पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 36वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात पुलिस के अधिकारी और स्टाफ आम जनों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
इसी कड़ी में, कोरबा यातायात पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में अध्यनरत विद्यार्थियों और शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। डीएसपी डी.के. सिंह ने कहा कि बिना लाइसेंस की गाड़ी चलाना अपने आप को खतरे में डालने के समान है।