कोरबा अजगरबहार मार्ग में गजब का खेला, जमीन कही और दिखा रहे कही और, जांच का आदेश.

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

बालको वन परिक्षेत्र के हरे-भरे सैकड़ो लगे पेड़ों की कटाई कर प्लॉट के नीचे दबा दिया गया.

NOW HINDUSTAN कोरबा – एक ओर जहां शासन प्रशासन एक पेड़ मां के नाम पर लाखों पेड़ लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी और भू माफिया जंगलों की कटाई कर अतिक्रमण करने में लगा है। जबकि कल तक इस क्षेत्र के जंगलों में हरे भरे पेड़ दिखाई दिया करता था, अब वह फ्लर्टिंग में तब्दील दिखाई दे रहा हम बात कर रहे हैं। जिले के कोरबा तहसीलदार क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुईया गांव मोहनपुर की जो सतरेंगा-अजगरबहर मार्ग में सैकड़ो हरे भरे पेड़ों को काटकर कब्जा किया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि बालको के एक ठेकेदार द्वारा यह कब्जा करवाया जा रहा। वही इसमें बड़े नेताओं के नमो का भी सहारा लिया जा रहा है।साथ ही अधिकारी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। गांव वाले का यह भी कहना है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकार की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है।

जमीन के अंदर में ही छुपाया गया काटे गए सैकड़ो बेशकीमती पेड़-प्लाटिंग के लिए पहले खेत के मेड़ो को बराबर किया गया। फिर पोकलेन मशीन की मदद से उन्हें उखाड़ दिया गया। प्लाटिंग के लिए बली दी गई बेशकीमती पेड़ों को प्लॉट के नीचे दबा दिया गया है।

यह जानकारी सामने आ रही है कि बिना जांच किये वन विभाग ने इस जमीन पर उद्योग लगाने की अनुमति भी दे दी है। जबकि जमीन सड़क से 200 मीटर अंदर है।

वर्जन- कोरबा एसडीएम सरोज महिलांगे ने कहा कि अवैध फ्लर्टिंग कब्ज की जानकारी आप लोग से प्राप्त हो रही है. हमारे द्वारा टीम गठित कर दस्तावेज की जांच की जाएगी गलत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share this Article