जिले के 36 सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की संयुक्त बैठक में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन सफलता पूर्वक संपन्न ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले के 36 सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की संयुक्त बैठक में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. संजय गुप्ता, प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका को अध्यक्ष चुना गया, जबकि कैलाश पवार, प्राचार्य डीपीएस बालको को संरक्षक बनाया गया।

# नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम और पद
* संरक्षक: कैलाश पवार – प्राचार्य, डीपीएस बालको
* अध्यक्ष: डॉ. संजय गुप्ता – प्राचार्य, इंडस पब्लिक स्कूल दीपका
* सचिव: डॉ. डी.के. आनंद – प्रबंधक, सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा
* उपाध्यक्ष: श्रीमती किरण तिवारी – प्राचार्या, कैरियर पब्लिक स्कूल, मुड़ापार, कोरबा
* कोषाध्यक्ष: डी एस. राव – प्राचार्य, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा
* सह-सचिव: भूपेन्द्र पांडेय – प्राचार्य, आर्यन पब्लिक स्कूल
* सह-कोषाध्यक्ष: संजीव खाखा – प्राचार्य, सेंट पेलोटी स्कूल, कोरबा

उक्त नई कार्यकारिणी का उद्देश्य शैक्षणिक समन्वय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना और छात्रों को नई शिक्षा पद्धति के माध्यम से नए आयामों तक पहुंचाना है। सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स में स्कूल आपसी सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करते हैं।
संरक्षक कैलाश पवार ने कहा हैं कि सीबीएसई सहोदय कॉम्प्लेक्स एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके दूरगामी परिणाम सकारात्मक रहे हैं। सचिव डॉ. डी.के. आनंद ने कहा कि सहोदय स्कूल परिसर का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों के बीच सहयोग बढ़ाना है। अध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि सहोदय स्कूल कॉम्लेक्स के माध्यम से जिले के सीबीएसई स्कूल एक साथ आकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास करते हैं।

Share this Article