हत्या को आत्महत्या का रूप देने शव को काजू पेड़ में गमछे से लटकाये, पुसौर पुलिस सारे सबूत समेत की आरोपियों को गिरफ्तार….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
6 Min Read

जनक साहू रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी श्री लखन पटेल एवं सुपरविजन अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के सतत सुपर विजन में पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम लोहाखान में काजूबाड़ी पर मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की जांच पर हत्या कारित करने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया । मृतक की पत्नी उसके चाचा ससुर के दो लड़कों पर हत्या का संदेह कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुसौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा गवाहों के बयान, घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन कर दोनों आरोपी शिवा भोय पिता बाना भोय (40 साल), जितेन्द्र भोय पिता बाना भोय (30 साल) को हिरासत में लिया गया । दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में दोनों उसके चचेरे भाई उदेराम भोय पिता दौलत (50 साल) की हत्या करना कबूल किया गया है । दोनों अपने स्वीकारोति बयान में बताये कि उनका सम्मिलाती खाते की भूमि से खाद के लिये ऋण निकालने की बात उदेराम से बोले थे जिस पर उदेराम सहमत नहीं था । दोनों उदेराम को उसके घर पर ही जान से मारने की धमकी दिये थे, जिसे उदेराम की पत्नी भी सुनी थी । दिनांक 15.07.2022 के शाम उदेराम घर से तालाब की ओर निकला था जिसे अकेले देखकर पास के खेत में ले जाकर मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिये, शव उसी खेत में पड़ा रहा । दूसरे दिन दोनों एक वायर को शव के गले में बांध कर खींचते काजू बाड़ी लेकर गये, जहां एक गमछे से शव को काजू पेड़ से लटकाकर वापस घर आ गये । आरोपियों के मेमोरेण्डम पर घटना समय पहने आरोपियों के कपड़ो तथा मौके पर एक वायर जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण जांच कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी तथा पुसौर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 17.07.2022 को थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहाखान में काजूबाड़ी में गांव के उदेराम भोय पिता स्व. दौलत राम उम्र 50 साल साकिन लोहाखान का शव फांसी पर लटका हुआ मिला । घटना के संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती कनक भोय बताई कि इसके ससुर लोग तीन भाई थे। ससुर दौलतराम सबसे बड़े थे । उनके बाद काका ससुर बाना भोय तथा छोटे काका ससुर दयानिधि भोय है। सभी लोग अलग-अलग कमाते खाते है। खेती जमीन का ऋण पुस्तिका सामिलाती खाता में है। पति उदेराम भोय उन्हें कई बार खाता अलग अलग करने के लिये काका ससुर बाना भोय का बेटा शिवा एवं जितेन्द्र को बोले किंतु उनके द्वारा खाता विभाजन नहीं किया गया। जिससे सोसायटी से खाद लेने एवं धान बिक्री करने में परेशानी होती थी। पूर्वजों का करीबन 20 एकड खेती सामिलाती खाता में है जिसमें से करीबन 05 एकड़ बिक्री हो गया है। 02 एकड़ खेत को कमाते खाते है, 02 एकड़ दयानिधि कमाता खाता है शेष भूमि पर शिवा भोय अपने भाई जितेन्द्र एवं विद्याधर के साथ मिलकर खेती करता है, पूरा फसल रखता है। लेकिन बैक से केसीसी लेने एवं खाद निकालने पर हम लोगों को भी पूरा हिस्सा मांगता है । वर्तमान में भी करीब 08 दिन पहले शाम करीबन 4-5 बजे शिवा एवं जितेन्द्र भोय घर आकर पति को सोसायटी से खाद निकालने को बोले तब पति उदेराम भोय द्वारा यह कहा गया कि तुम लोग ज्यादा खाद निकालते हो और हम लोगों को धान बिक्री के समय ज्यादा हिस्सा देना पड़ता है आप लोगों को खाद की जरूरत है तो आप लोग बाहर से खाद ले लो, मैं सोसायटी से खाद नहीं निकालूंगा तब शिवा एवं जितेन्द्र पति को बोले कि तुम खाद नहीं निकालोगे तो तुम्हें जान से मार देगें किसी को पता नहीं चलेगा और तुम्हारा नाम ऋणपुस्तिका से कट जायेगा । उसके बाद केसीसी लोन लेने तथा खाद निकालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी कि दिनांक 15.07.2022 के शाम करीबन 05 बजे पति उदेराम भोय तालाब तरफ जाने के लिये निकले थे जो देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचे । तब उनका पता तलाश किये नहीं मिले । दूसरे दिन भी बेटा के साथ खोज किये पता नहीं चला । रविवार दिनांक 17.07.22 को सुबह 7-8 बजे बेटा सरोज पता तलाश करने के लिये घर से निकला और आकर बताया कि पिताजी का शव काजू बाडी में फांसी पर लटका हुआ है कि ग्राम लोहाखान के शिवा भोय एवं जितेन्द्र भोय के द्वारा मिलकर केसीसी लोन लेने, खाद निकालने एवं जमीन का खाता अलग करने की विवाद को लेकर पति उदेराम को मारकर हत्या कर दिये एवं लाश को काजू बाड़ी में फांसी का फंदा बनाकर टांग दिये हैं, रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर धारा 302,34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी शिवा भोय और जितेन्द्र भोय को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page