NOW HINDUSTAN korba नगर पालिका निगम कोरबा के पार्षद चुनाव की बिगुल बच चुकी है। नामांकन का दौर भी 28 जनवरी को समाप्त हो चुका है । अब पार्षद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर रहे हैं । ताकि मतदाताओं तक पहुच सके।इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 19 पथरी पारा से भाजपा प्रत्याशी यशवंत साहू ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इंदिरा चौक के पास बनाए गए चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में पथरी पारा ,मानस नगर, डबरी पारा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर भगवान बजरंगबली की पूरे विधि विधान से पूजा पाठ कर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया और यशवंत साहू को विजय बनाने की बात कही गई। इस मौके पर विकास मिश्रा, मैनेजर दास, दिनेश तिवारी , राजेश सोनी त्रिलोकी राठौर,जयराम मिश्रा, कौशिक जी , वर्मा जी, बंटी दुबे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
