बंधन बैंक में लूट पश्चात दो घंटे में दबोचे गए कथित आरोपी…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा पुलिस ने लूट के तीन कथित आरोपियों को दबोच लिया। आरोप हैं कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित एक निजी बैंक को निशाना बनाया था। मौके से काफी रकम पार कर दी गई थी। सूचना पर पुलिस हरकत में आयी और उक्त कार्यवाही की।

कोरबा जिले के अंतर्गत बड़े बांका नामक ग्राम में यह घटना घटित हुई, जिससे जुड़े कथित आरोपियों को पुलिस ने आखिरकार अपने कब्जे में ले लिया। कटघोरा पुलिस थाना अंतर्गत रजकम्मा ग्राम के नजदीक बड़े बांका गांव में बंधन बैंक की शाखा पिछले कुछ समय से संचालित हो रही है। इसके माध्यम से आसपास के कुछ ग्राम के लोगों की वित्तीय जरूरतें पूरी हो रही हैं। खबर के अनुसार बंधन बैंक की और से लोगों के साथ महिलाओं के समूहों को उनकी सीमित आवश्यकताओं के लिए वित्तीय सहायता मुहैय्या करायी जाती है और निश्चित समय पर इसकी रिकव्हरी का काम भी किया जाता है। ऐसे ही 42 हजार रूपए रिकव्हर हुए थे, जिसकी राशि यहां जमा करायी गई थी। इसके साथ ही बैंक की अन्य पूंजी भी मौजूद थी जो दूसरे मामलों में भुगतान करने अथवा लोगों द्वारा जमा की गई थी।

जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद यहां नकाबपोश युवकों ने पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक स्टाफ को डराने-धमकाने के साथ यह सब किया गया। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। तब पुलिस तक यह बात पहुंची।
जानकारी मिलते ही ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होने को काफी गंभीरता से लिया गया। जिस तरह के अपडेट मिले उस आधार पर पुलिस ने आसपास में जांच पंड़ताल की और तथ्य जुटाए। दो घंटे के भीतर इस मामले में दो कथित आरोपियों को दबोचने के साथ यहां से लूटी गई रकम बरामद कर ली गई। पुलिस द्वारा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई है। संभावना जतायी जा रही है कि कुछ अन्य अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाया जा सकेगा।

Share this Article