NOW HINDUSTAN. Korba. नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रशासन की संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बालकोनगर के लालघाट इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। 300 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया है और लगभग 1200 किलो महुआ लाहन को नष्ट कर दिया है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि बालकोनगर क्षेत्र में लालघाट में एक नाला किनारे व खाली मैदान में स्थित झाड़ियों के पीछे शराब को छिपाकर रखा गया था। तस्करों ने शराब को अलग-अलग डिब्बों में बंद
किया था और अलग-अलग स्थानों में छिपा दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। इसमें आबकारी विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग की टीम को भी शामिल किया गया और इस क्षेत्र की जांच की गई। यहां अलग-अलग प्लास्टिक के डिब्बों में 300 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। मौके पर टीम को भारी मात्रा में महुआ का लाहन मिला।
पुलिस की ओर से बताया गया कि यह लाहन लगभग 1200 किलोग्राम है। पुलिस ने इस मामले में बालकोनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन इसे बनाने वाले कौन लोग हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस शराब के इस धंधे से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।