NOW HINDUSTAN. Korba. जिले में सड़क हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं रविवार की सुबह भी एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे रिसदी उरगा बायपास मार्ग पर कुरुडीह के निकट बड़ा हादसा हो गया । एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक दोनों युवक सीतामढ़ी के निवासी बताए जा रहे हैं। आक्रोशित हुए ग्रामीण ने सड़क जाम कर दिया है । मौके पर पुलिस अधिकारी पहुच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
