जनक साहू/रायगढ़ :- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तारी व स्थाई वारंटी की तामिली के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में कल दिनांक 18/07/2022 को 32 गिरफ्तारी तथा 3 स्थाई वारंट तामील कर वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया । वारंट तामिली अभियान में घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में 15 गिरफ्तारी वारंट तथा 3 स्थाई वारंट तामील किए गए । सारंगढ़ पुलिस द्वारा 8 गिरफ्तारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई है । वहीं गत दिनों बरमकेला पुलिस द्वारा 8 गिरफ्तारी वारंट तामील कर न्यायालय पेश किया गया है ।
एडिशनल एसपी लखन पटले बताये कि न्यायालय से प्राप्त समंस, वारंट की तामिली समय पर तामिल कर न्यायालय वापस किया जाना आवश्यक है । थाना, चौकी प्रभारियों को इस कार्य में विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया है । गत दिनों एसपी श्री मीना द्वारा प्रभारियों को फरार वारंटियों की पतासाजी के निर्देश दिये गये हैं, जो आगे भी जारी रहेगा ।