जनक साहू/रायगढ़ :- थाना पूंजीपथरा की पेट्रोलिंग द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम देलारी के आनंद राम उरांव के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंद राम उरांव घर पर अवैध रूप से शराब बेच रहा है । रेड कार्रवाई में आरोपी आनंद राम उरांव के कब्जे से दो नग प्लास्टिक बोरियों में 65 नग पन्नी पाउच (प्रत्येक पाउच में 200 ml महुआ शराब) जुमला 25 लीटर महुआ शराब कीमती 2,500 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 100 रूपये मौके पर जप्त किया गया । आरोपी आनंद राम उरांव पिता पतिराम उंराव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम – देलारी थाना पूंजीपथरा को मय अवैध शराब थाना लाया गया जिस पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमल, गौतम ठाकुर, आरक्षक विरेन्द्र कुमार कंवर, सुकृत लाल शामिल थे ।