सड़क और घरों में घुस रहे प्रदूषित पानी से लोगों को संक्रामक बीमारी होने का गंभीर खतरा, शिवाजी नगर के तेलुगू मोहल्ला में कचरे का अंबार…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा अंचल के कोसाबाड़ी मण्डल अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के तेलुगू मोहल्ला में कचरे के अंबार, सिवरेज लाइन की जाम से सड़क और घरों में घुस रहे प्रदूषित पानी से लोगों को संक्रामक बीमारी होने का गंभीर खतरा बना हुआ है। लगभग 15 सालों से वार्डवासी इन समस्याओं को लेकर निगम और प्रशासन से निवेदन करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे वार्ड वासियों के द्वारा भाजपा कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, श्रीमती मंजू सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा, मंडल मंत्री मिलाप राम बरेठ, जीवा, योगेश श्रीवास, प्रदीप सोनसर्व के साथ वार्ड की समस्या का अवलोकन किया।

Share this Article