चित्रकला के लिए मुख्यमंत्री से सम्मानित हुई श्रेया…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. प्रतिभा सम्मान योजना psy के लिए आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम मे ललित कला के अंतर्गत चित्रकला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिले की होनहार बिटिया श्रेया साहू को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं ₹10000 की राशि से सम्मानित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम दिनांक 12 जुलाई 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय , छत्तीसगढ़ शासन एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर तथा धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

श्रेया साहू न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा में कक्षा दसवीं की छात्रा है, इससे पहले भी श्रेया ने जिले एवं राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है ।उपरोक्त आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चे शामिल हुए। श्रेया को चित्रकला के क्षेत्र में मधुबनी आर्ट, वाटर कलर, एक्रेलिक माध्यम ,ऑयल पेस्टल तथा पेंसिल स्केचिंग जैसे विभिन्न विधाओं में पारंगत हासिल है। बचपन से ही माता-पिता ने चित्रकला के क्षेत्र में श्रेया की रुचि देखते हुए उसे इसी विधा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया है।

श्रेया के पिता घनश्याम साहू डीएसपीएम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी कोरबा में विद्युत कर्मी के रूप में कार्यरत है तथा माता नर्मदा साहू शासकीय प्राथमिक शाला अंधरीकछार में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में श्रेया साहू श्री हरि सिंह क्षत्री के मार्गदर्शन में चित्रकला की शिक्षा प्राप्त कर रही है। श्रेया कि इस उपलब्धि से कोरबा जिले के नाम रोशन होने पर समस्त जिले वासियों ने बधाइयां उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की है।

Share this Article