हाथियों ने उत्पात मचाते हुए धान के थरहे को रौंदा-ग्रामीण चिंतित…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba.  कोरबा एवं कटघोरा वन मंडल में मौजूद हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जिले के जंगलों में 46 की संख्या में हाथी घुम रहे है, जिनमें से 5 हाथी कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज के सेमहरा सर्किल, 27 एतमानगर रेंज के मड़ई तथा 14 हाथी जटगा में सक्रिय है। सेमहरा में मौजूद हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के खेतों में लगे धान के थरहे को रौंद दिया। जिससे दोनों ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है।

बताया जाता है कि ग्रामीण थरे को अपने खेत में रोपाई करने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच क्षेत्र में मौजूद हाथियों का दल खेतों में पहुंचा और थरहे को रौंद दिया। जिससे वह खराब हो गया। अब प्रभावित ग्रामीणों को दूसरा विकल्प देखना होगा। हाथियों द्वारा थरहे को रौंदे जाने की सूचना पीड़ितों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिस पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की जिसे मुआवजा स्वीकृति के लिए अधिकारियों को सौंपा जायेगा।

ज्ञात रहे हाथियों का दल शांत था और जंगल-जंगल विचरण कर रहा था, लेकिन अब आबादी वाले क्षेत्रों की ओर पहुंचना शुरू कर दिया। जिससे वन विभाग और ग्रामीण चिंतित है।

Share this Article