पतंजलि चिकित्सालय प्रांगण में हो रहा शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की 12 जुलाई से 18 जुलाई तक कोरबा में हो रही शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें अंचलवासी कथा श्रवण कर पुण्य लाभ की प्राप्ति कर रहे हैं।

तृतीय दिवस की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने महालक्ष्मी की कथा सुनाते हुये श्रावण मास और श्रावण सोमवार की महत्ता बताते हुये कहा की मेरे भोलेनाथ से ये नहीं पूछना चाहिये की क्या सेवा करूँ बल्कि जो आपको समझ लगे जैसा सेवाकार्य दिखे वो करना चाहिये। वो हर सेवा को स्वीकार कर उसका फल अवश्य प्रदान करते हैं। उसमें भी श्रावण मास में की गई सेवा से अनंत गुना फल की प्राप्ति होती है। जैसा लक्ष्मीजी को प्राप्त हुई। उन्हें देवाधिदेव महादेव ने महालक्ष्मी की उपाधि दी।

अंत मे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर तृतीय दिवस की कथा के सीधे प्रसारण को विश्राम दिया गया। ज्ञात रहे की अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से 4 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में किया जा रहा है। जो 18 जुलाई 2025 शुक्रवार तक होगा।

Share this Article