अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , सिविल लाइन कोरबा की पुलिस ने कराई शिनाख्ती…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा अंचल के कोरबा बालको बालको के रिसदी लालघाट से कुछ दूरी पर राखड डंप एरिया ढ़ेंगुरनाला में से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने जाकर देखा तो राख में दबा हुआ एक शव दिखा। लाश किसी अंजान युवक की थी। उक्त शव लगभग 150 फीट गहरी खाई में पड़ा हुआ था, जिसे रात में निकालना संभव नहीं हो पाया।

शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला प्रशासन और नगर सेना रेस्क्यू टीम की मदद से आज सुबह शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान के लिए शव की तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की गई। तभी कोरबा के पंप हाउस 15 ब्लॉक से एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिलने पर उसके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि मृत युवक की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान पश्चात पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share this Article