NOW HINDUSTAN. Korba. जांजगीर जिले के नैला से बलौदा जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं, जो आने जाने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। भारी कोयला ट्रक और ट्रैक्टर जैसे वाहनों की आवाजाही से सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क पर आवाजाही करने वाले छोटे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है।
- Advertisement -
जिसमे ग्रामीण, खासकर छात्र-छात्राएं, प्रतिदिन बालक विद्यार्थियों को सड़क में भरी कीचड़ की वजह से परेशानी होती है, जिससे उनके ड्रेस खराब हो जाते हैं। स्कूटी और बाइक सवारों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं। लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर चलने को मजबूर हैं। गड्ढों की वजह से वाहन पलटने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभाग और प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं उठाया गया है।