नैला में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, व्यापारी से कट्टा अड़ाकर 8 लाख की लूट…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN.  Korba.  जांजगीर चांपा : सभी क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब दो नकाबपोश बदमाशों ने कीटनाशक व्यवसायी से 8 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। वारदात सामुदायिक भवन के पास अंधेरे में हुई, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

- Advertisement -

व्यापारी पर कट्टा तानकर की लूट

नैला नगर पालिका वार्ड क्रमांक 3 में बालाजी कीटनाशक केंद्र संचालक अरुण कुमार अग्रवाल रात 9:30 बजे गोदाम से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सामुदायिक भवन के सामने पहुंचे, दो नकाबपोश बदमाश अचानक प्रकट हुए। उन्होंने अरुण कुमार अग्रवाल पर कट्टा तान दिया और विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। फिर करीब 8 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम

व्यापारी की सूचना पर नैला पुलिस सहायता केंद्र तत्परता से सक्रिय हुआ। सूचना मिलने के साथ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी।

8 लाख रुपए की रकम गायब

व्यापारी ने बताया कि वह गोदाम से अपने घर जा रहे थे और रोजाना की तरह हिसाब-किताब करके खरीदी-बिक्री की रकम अपने साथ ले जा रहे थे। बैग में रखे दस्तावेज भी लूट गए हैं। व्यापारी के अनुसार घर और दुकान की दूरी केवल 300 मीटर थी, फिर भी बदमाशों ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया।

इलाके में फैली दहशत

नकाबपोश बदमाशों की अचानक हुई वारदात से पूरे नैला क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। व्यापारी सहित आसपास के नागरिक पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। दुकानदार भी बेचैनी में हैं, क्योंकि ऐसा खुला हमला पहली बार हुआ है।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आश्वस्त किया है कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर छानबीन तेज करने का निर्देश दिया है। जल्द ही व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विशेष पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी

Share this Article