ब्रेकिंग न्यूज़ सी पी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति ,मिले 452 वोट …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba.एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उसके अपने सांसदों के अलावा 25 और सांसदों ने वोट डाला. एनडीए के अपने 427 सांसद थे और सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. वहीं इंडिया ब्लॉक के 315 सांसद थे और उनके उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.

- Advertisement -

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया है. राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले, जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले. कुल 767 सांसदों ने वोटिंग की, जिनमें से 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए. इस तरह मान्य वोटों की संख्या 752 रही. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में उसके अपने सांसदों के अलावा 25 और सांसदों ने वोट डाला. एनडीए के अपने 427 सांसद थे और सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. वहीं इंडिया ब्लॉक के 315 सांसद थे और उनके उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर की सुबह संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भारत की संसद में कुल 788 सांसद होते हैं. वर्तमान दोनों सदनों को मिलाकर 7 सीटें रिक्त हैं. इस तरह कुल 781 सांसदों को वोट करना था, जिसमें से 14 वोटिंग में शामिल नहीं हुए. इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, अकाली दल के 3 सांसद ने वोट नहीं डाला. कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एनडीए के कुल 427 सांसदो ने वोट किया.

Share this Article