NOW HINDUSTAN. Korba. उरगा थाना क्षेत्र के कुरुडीह रोड पर बीती रात लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम कुरुडीह निवासी जितेन्द्र कुमार (36 वर्ष) मंगलवार रात ड्यूटी समाप्त कर बाल्को प्लॉट से अपने घर लौट रहे थे। लगभग 10:30 बजे कुरुडीह NH ओवर ब्रिज के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। सूत्रों के अनुसार बदमाश नकाब पहने हुए थे और काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर सवार थे। आरोपियों ने चाकू की नोक पर जितेन्द्र से मारपीट की और उनके पास रखा पर्स छीन लिया जिसमें लगभग 2000 रुपये नगद थे।
- Advertisement -
घटना के दौरान पीड़ित घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर पूर्व में भी कई बार लूटपाट और मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं। लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन को इस सड़क मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तत्काल आवश्यकता है, ताकि आम नागरिक और राहगीर सुरक्षित रह सकें। सूचना मिलते ही उरगा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।