बरपाली अंडरब्रिज बना अव्यवस्था का गढ़,आवागमन में हो रही परेशानी ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा/चाम्पा। एनएच-149बी पर बरपाली गांव स्थित अंडरब्रिज के नीचे इन दिनों भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। ब्रिज के नीचे रोजाना यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है। गाड़ियों का जमावड़ा और ठेले-टप्परों के कब्जे से सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है।

- Advertisement -

👉 स्थानीय स्थिति:

अंडरब्रिज के नीचे अव्यवस्थित तरीके से ठेले-टप्पर लगाए जा रहे हैं।लोग सड़क पर ही खड़े होकर खरीदारी और नाश्ता करते हैं। ,वाहनों की अनियमित पार्किंग से यातायात ठप हो जाता है। जिस वजह से लोगो को परेशानी हो रही है । खासकर महिलाओं को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है।

👉 प्रभाव:
बरपाली और आसपास के गांवों से रोजाना बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। भीड़भाड़ के कारण स्कूल बसें और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिससे गंभीर हादसों का खतरा बढ़ गया है।

👉 ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि यातायात व्यवस्था पटरी पर लौटे और लोगों को राहत मिले। सभी ठेला गुमटियों को एक व्यवस्थित जगह पर लगाया जाए ताकि जिस प्रकार से ओवर ब्रिज के नीचे दबाव बन रहा है वह कुछ काम हो सके क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित चौपाटी की मांग है उसे पर भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है

Share this Article