नगर निगम ने अंचल के यातायात में बाधक बने सब्जी दुकानों हटाया……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  Korba.   कोरबा शहर में विभिन्न स्थानों पर अघोषित रूप से सब्जी मंडियां बन गई है, जो प्रमुख मार्गो पर यातायात में बाधा भी उत्पन्न करते हैं।
इसी कड़ी में कोरबा अंचल अंतर्गत मेन रोड कोतवाली के सामने लगने वाले अघोषित बाजार के कारण बाजार में आने वाले वाहनों का जमावड़ा सडक़ के किनारे लगा रहता है, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। फुटपाथी सब्जी विक्रेता सडक़ पर अपनी दुकान लगा लेते है वहीं चार पहिया व भारी वाहन के घुसने से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे आमजनों को निकलने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

- Advertisement -

नगर निगम आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरबा जोन की पूरी टीम पुराने कोरबा शहर के कोतवाली के सामने लगने वाले इस अघोषित मार्केट को हटाने के लिए पहुंचे। निगम अमले द्वारा सब्जी व्यवसाय करने वाले लोगों को मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम और दुर्घटना की आशंका को समझाते हुए उन्हें मुख्य मार्ग पर दुकान लगाने के लिए मना किया साथ ही भविष्य में दोबारा यहां पर व्यवसाय संचालित करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई। सब्जी व्यवसाईयों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी आजीविका प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा इतवारी बाजार के पौनी-पसारी में इन्हें व्यवस्थित किया गया है। निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को बाजार में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने लिए संबंधित कर्मचारियों को आदेशित भी किया है।

Share this Article