राष्ट्रीय हिंदी दिवस एवं विश्व शांति दिवस का आयोजन कृषि महाविद्यालय कोरबा……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस एवं राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के रंगोली, भाषण, कविता स्लोगन आदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय के द्वारा की गई, उनके द्वारा बताया गया कि छात्रों को केवल शिक्षा ग्रहण करने में ध्यान देना है अपितु शिक्षा के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रमों एवं विशिष्ट दिवसों के आयोजनो पर भी ध्यान देना है साथ ही उन आयोजनों में अपनी सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ।

- Advertisement -

अपने उद्बोधन में उन्होंने हिंदी भाषा किस तरीके से देशवासियों को एकता के सूत्र में बांध के रखा है एवं भविष्य में हिंदी कितना कारगर होगा इस विषय में विस्तृत जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई। डॉ तरुण कुर्रे ने हिंदी विषय पर अपनी व्याख्यान रखा जिसमें उनके द्वारा छात्रों के माध्यम से लिखने में की जा रही त्रुटियों को शाब्दिक एवं मात्रात्मक सुधार करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में योगेंद्र सिंह के द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के विषय में संक्षिप्त में अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। आज के कार्यक्रम में आए अतिथि श्री दीपक तंवर विषय विशेषज्ञ के वि के कोरबा के द्वारा के द्वारा हिंदी विषय पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया एवं अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर को किस तरीके से भारत विश्व पटल पर शांति ऐसे समय में बनाए रखा हुआ है जिस समय पूरा विश्व युद्ध के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है वहीं पर भारत शांति एवं सोहाद्र पूर्ण आचरण के साथ रहने का पक्षधर है ।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र द्वारा विभिन्न आयोजनों में हिस्सेदारी की गई जिसमें मुख्य रूप से स्नेहा पांडे एवं जीतांशु पाटले के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया, कुमारी आयुषी के द्वारा विश्व शांति दिवस के अवसर पर सुंदर-सुंदर नारा बताए गए तत्पश्चात सुश्री चांदनी एवं पूजा श्रीवास के द्वारा विश्व शांति के संबंध में उत्कृष्ट कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का सफल एवं सुचारू आयोजन डॉ रोशन कुमार भारद्वाज सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article