डिसिप्लीन स्टेशन बैठक लेवल एक का आयोजन कृषि महाविद्यालय कोरबा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कोरबा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है इसी कड़ी में अनुसंधान संबंधी बैठक जिसे डिसिप्लिन स्टेशन मीटिंग लेवल वन कहा जाता है का आयोजन कृषि महाविद्यालय में किया गया बैठक में जिला स्तर से उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा भविष्य में की जाने वाली अनुसंधान एवं वर्तमान में चलाए जा रहे अनुसंधान कार्यक्रमों के विषय में प्रस्तुतीकरण दिया गया।

- Advertisement -

जिसमें मुख्य रूप से उद्यान विभाग से आए ए एस मरावी उद्यान अधीक्षक द्वारा कोरबा जिले में तिलहन एवं पॉम ऑयल, मूंगफली रामटील की फसलों के लगाए जाने संबंधी जानकारी दिया गया , तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र से श्री दीपक तंवर विषय वस्तु विशेषज्ञ के द्वारा रवि फसल में तिलहन फसल के रूप में अलसी सरसों एवं सब्जी फसल में बैगन फसल की उन्नत तकनीक के विषय में बताया गया डॉतरुण कुर्रे वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय कोरबा के द्वारा समन्वयी उर्वरक प्रबंधन एवं तिल फसल के उत्पादन विषय पर परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया,

योगेंद्र सिंह के द्वारा महाविद्यालय में संचालित हाईटेक नर्सरी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में डॉ एस एस पोर्ते के द्वारा एवं एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों के द्वारा प्रश्न उत्तर कर परियोजना संबंधी जानकारी देते हुए सुधार करने सुझाव दिया गया।

Share this Article