NOW HINDUSTAN. Korba. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटे की देरी से कोरबा पहुंचे। कोरबा में आयोजित मशाल यात्रा में शामिल हुए। आमसभा को संबोधित किया।
- Advertisement -
कांग्रेस के इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में दूरदराज से पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे थे। मशाल यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव व जयसिंह अग्रवाल ,कोरबा से लगे अन्य जिलों के कांग्रेस विधायक , सेवा दल के कार्यकर्ता व कांग्रेसी पदाधिकारी शामिल हुए। मशाल यात्रा के दौरान पार्टी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए गए। यह यात्रा सुभाष चौक से शुरू हुई और घंटाघर के पास स्थित बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में खत्म हुई। इस यात्रा में शामिल लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपना हस्ताक्षर किया ।
निर्धारित समय के अनुसार सचिन पायलट को शाम सात बजे कोरबा में आयोजित मशाल यात्रा में शामिल होना था लेकिन सचिन करीब ढाई घंटे की देरी से कोरबा पहुंचें। इस दौरान कार्यकर्ता उनका इंतजार करते रहे। अपने नेता की एक झलक पाने के लिए खराब मौसम में भी कार्यकर्ता इंतजार करते रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने + कहा कि राहुल गांधी ने देश भर में जो अभियान शुरू किया है सरकार की यह संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए निष्पक्ष चुनाव का आयोजन करवाएं। आज देश में वोट चोरी से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है। जितने भी उदाहरण हमने प्रमाण सहित दिए हैं उन पर कोई जांच नहीं हो रही है। हमने सिर्फ इतना कहा है कि जो चोरियां पाई गई है उस जांच होनी चाहिए।

बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान में आयोजित सभा में डॉक्टर चरण दास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया और लोगों से आह्वान किया कि आगे बढ़कर अपने क्षेत्र की वोटरों की जानकारी इकट्ठा करें।