NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा 20 सितम्बर : कोरबा जिले कोयला खदान क्षेत्र में गुंडाराज थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पाली में कोल माफिया गैंगवार में कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पुलिस सख्ती दिखाएगी और अपराध पर नकेल कसेगी। लेकिन हकीकत इसके उलट है। जिले में कोल और डीजल चोरी का धंधा खुलेआम जारी है और अपराधी कानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाते हुए खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कुसमुण्डा क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी के बाँकीमोगरा नगर पालिका पार्षद दिलीप दास को जान से मारने की धमकी दी है। पार्षद ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरबा को लिखित शिकायत सौंपी है।
- Advertisement -
पार्षद दास का आरोप है कि कुसमुण्डा क्षेत्र में डीजल चोरी में संलिप्त अभिषेक आनंद शर्मा और उसके गुंडों ने पिछले कई महीनों से उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। चुनावी रंजिश के चलते अभिषेक शर्मा उनसे चिढ़ा हुआ है। वर्ष 2025 के नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद दास महज दो वोटों से विजयी हुए थे, जिसके बाद से आरोपी बदला लेने की फिराक में था।
दिलीप दास ने बताया कि 24 जुलाई 2025 की रात को अभिषेक शर्मा अपने 7–8 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पार्षद के घर पहुंचा। आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और परिवार को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और आरोपी फरार हो गए। इसकी शिकायत कुसमुण्डा थाने में दर्ज कराई गई थी।लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है।



दिलीप ने बताया कि 2 अगस्त 2025 को कोरबा शहर में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। किसी तरह वह जान बचाकर कोतवाली थाना शिकायत करने पहुंचे। लेकिन थाना परिसर से बाहर निकलते ही आरोपी फिर घेराबंदी करने पहुंचे। अंततः पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की मदद से पार्षद को सीएसईबी चौकी पहुंच, अपनी शिकायत दर्ज कराई।
इतना ही नहीं, 27 अगस्त को विकास नगर और 30 अगस्त को आदर्श विहार क्षेत्र में भी आरोपी व उसके साथियों ने पार्षद के साथ विवाद और मारपीट की कोशिश की। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने खुलेआम धमकी दी कि “17 दिन में जान से मार देंगे और 18वें दिन का सूरज वह नहीं देख पाएंगे।”
लगातार धमकियों और हमलों से परेशान होकर पार्षद दास ने 1 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी को आवेदन देकर सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की। आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने कुसमुण्डा थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
तदनुसार, कुसमुण्डा थाना पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 285/2025 दर्ज की है, जिसमें आरोपी अभिषेक आनंद शर्मा, डिंपल वैष्णव, अश्वनी उर्फ साबू, संदीप शर्मा उर्फ बब्बन, शाहिद कुजूर उर्फ बबला समेत अन्य के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 115(2), 351(2), 296, 191(2), 324(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।इससे तो एक बात खुलकर सामने आती है कि भाजपा का एक पार्षद न्याय के लिए भटक रहा है और उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है । दबी जुबान कहा जा रहा है कि किसी बड़े नेता का समर्थन मिलने के कारण उस पर हाथ नही डाला जा रहा है ये भी कहा जा रहा है कि आरोपी द्वारा थाने को मैनेज किया जाता है जिस वजह से भी कुसमुंडा पुलिस उस पर हाथ नही डाल नही रही है ।।