छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. korba.  कोरबा: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारीयो के प्रथम कोरबा आगमन पर जिला साहू संघ कोरबा के जिला अध्यक्ष गिरिजा कुमार साहू के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन CSEB के सीनियर क्लब में किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तिलक राम साहू , सत्य प्रकाश साहू, श्रीमती साधना साहू, प्रदेश संगठन सचिव डॉ सुनील साहू, श्रीमती चंद्रवती साहू जी प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू विशेष रूप से मौजूद रहे।

- Advertisement -

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष गिरिजा कुमार साहू द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं आरती के साथ किया गया l साथ ही छत्तीसगढ़ की राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ का सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष गिरिजा कुमार साहू द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं जिला साहू संघ कोरबा निर्वाचित उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू एवं महिला उपाध्यक्ष श्रीमती योगेश्वरी साहू ने भी सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

सभी अतिथियों के स्वागत अभिनंदन की औपचारिकता के बाद सभी अतिथियों एवं जिला अध्यक्ष गिरिजा कुमार साहू द्वारा सभा को संबोधित किया गया l

प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू ने अपने संबोधन के माध्यम से बताया कि समाज हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और हम अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार से कार्य कर सकते हैं । उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर अपने समाज को शिखर तक ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं l

इस भव्य कार्यक्रम में कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त तहसील अध्यक्षों का सम्मान प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू द्वारा स्मृति चिन्ह एवं गमछा भेंट कर किया गया l

अंत में मंचस्थ सभी प्रदेश पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष गिरिजा कुमार साहू द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया l आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंदु उपासना साहू कार्यकारी अध्यक्ष जिला साहू संघ कोरबा महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया l

इस कार्यक्रम में पूर्व महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ मूरित राम साहू, संरक्षिका जिला साहू संघ कोरबा महिला प्रकोष्ठ श्रीमती लखनी साहू, सह संरक्षक जिला साहू संघ कोरबा गोरेलाल साहू, अन्नू लाल साहू एवं घनश्याम प्रसाद साहू समेत बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share this Article