प्रत्येक मनुष्य को शराब मंदिरा से रहना चाहिए दूर- प्रणव महराज…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  भिलाई बाजार – ग्राम रलिया चल रही श्रीमद भागवत कथा के सप्तम दिवस पर कथा व्यास श्री प्रणव महराज जी ने भगवान के अनेक आनेक कथा सभी भक्तो को श्रवण कराई महराज जी ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि यदुवाशियो को जब श्राप लगा तब सभी यदुवंशी पथ भ्रष्ट हो गए और मंदिरा पान करने लगे जिसके कारण स्वयं आपस में लड़ाई करने लगे और खुद का नाश करा बैठे महराज जी ने कहा शराब पीना समाज की बुराई है इसे त्याग करना चाहिए क्योंकि शराब पीने वाला व्यक्ति अपने घर की खुशियों को भी पी जाता है घर से सुख शांति चली जाती है शराब से मनुष्य में रक्चसी गुण उत्पन्न होते है बुद्धि नष्ट होती है इसलिए किसी भी मनुष्य को शराब नहीं पीना चाहिए इससे लोक और परलोक दोनों बिगड़े है ।

- Advertisement -

इस प्रकार से महराज जी बहुत ही सुंदर ढंग से कथा का रसपान सभी भक्तो को कराया और समाज के लिए कई महत्व पूर्ण सुंदर संदेश दिए साथ ही साथ सभी को भगवान की भक्ति और नाम जाप के लिए प्रेरित किया कथा के आयोजन से पूरे छेत्र में भक्तमय माहोल बना हुआ है महराज जी ने पटेल परिवार के इस आयोजन की बहुत सराहना करी सभी भक्त कथा श्रवण करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आए ऐसा पटेल परिवार ने आवाहन किया है ।

Share this Article