पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने आज बालको चिकित्सालय पहुँचकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल से मुलाकात की…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  Korba.  कोरबा :- पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने आज बालको चिकित्सालय पहुँचकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

- Advertisement -

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण बालको चिकित्सालय में उपचाररत हैं। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। परिजनों ने बताया कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और चिकित्सकों की देखरेख में निरंतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

अस्पताल पहुँचकर जय सिंह अग्रवाल ने न सिर्फ बनवारी लाल अग्रवाल का हालचाल जाना, बल्कि उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हम सब इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है। अग्रवाल ने कहा कि बनवारी लाल अग्रवाल ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और वे प्रदेश की राजनीति में एक सशक्त स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा कोरबा उत्साहित होगा।

जयसिंह अग्रवाल का यह स्नेहपूर्ण कदम न केवल मानवीय संवेदना का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे के स्वास्थ्य और सुख-दुख में सहभागी होना ही समाज की असली ताकत है।

Share this Article