NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा के इतिहास में पहली बार नगर पालिक निगम कोरबा। द्वारा भव्य रामलीला और दशहरा मेला का आयोजन होने जा रहा है । यह आयोजन घंटाघर कोरबा में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होने जा रहा है यह प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक संचालित होगा । कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत, कार्यक्रम के संयोजक अशोक चावलानी , भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने आयोजन की जानकारी दी।
- Advertisement -
कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि इस आयोजन के पीछे लोगों को भगवान राम की जीवन की झांकी दिखाने का प्रयास किया जा रहा है इसके माध्यम से नई पीढ़ी को भगवान श्री राम की जीवन लीला से परिचय करना है।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक चावलानी ने बताया कि बिहार से रामलीला का दल कोरबा पहुंच रहा है और रामलीला के बाद 2 अक्टूबर को भव्य दशहरा उत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह , पार्षद नरेंद्र देवांगन , निगम अधिकारी अखिलेश शुक्ला , पवन वर्मा ,
चेम्बर कामर्स अध्यक्ष योगेश जैन , आरिफ खान ,रुक्मणि नायर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी , नरेन्द्र पाटनवार समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।