विधानसभा स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत हरदीबाजार में आयोजित विधानसभा स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर में शामिल हुये भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी और कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए आज हरदीबाजार मंडल स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विधानसभा स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री जी ने एक मिशन के रूप में स्वच्छता के कार्य को चलाया –  गोपाल मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी जी ने कहां की 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश के अंदर 15 दिनों तक सेवा के कार्यों को करती हैं, सेवा के कार्य भारतीय जनता पार्टी 365 दिन करती हैं पूरे साल करती हैं, मगर यह 15 दिनो का विशेष सेवा पखवाड़ा चलाते हुए इसमें हमने स्वच्छता के कार्य को सबसे पहले और प्रमुख रूप से रखा, 17 तारीख से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ मिलकर के स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाया, जगह-जगह मंदिरों की सफाई करी, सड़कों की सफाई करी, रेलवे स्टेशन की सफाई करी, हम लोगों ने कुएं तालाब बावड़ी जहां पर भी गंदगी फैली हुई थी सब जगह स्वच्छता के कार्य को हम लोगों ने किया और लगातार कर रहे हैं। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने उसके बाद में 15 अगस्त को जब लाल किले की प्राचीर से उन्होंने अपना उद्बोधन दिया तो सबसे पहले उन्होने कहां कि हमें भारत में स्वच्छता के कार्य को करना हैं, लोगों ने कहा कि कैसा प्रधानमंत्री है इसके पहले बड़ी-बड़ी बातें होती थी ये स्वच्छता की बात कर रहे हैं, मगर माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक मिशन के रूप में स्वच्छता के कार्य को चलाया। पहले हम किसी भी सार्वजनिक जगह में जाते थे तो वहां गंदगीयां फैला करती थी, जिससे कि बीमारियां होती थी। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस चीज को लेकर के एक मिशन के रूप में लोगो में जन जागरण के रूप में आंगे लेकर के आये। और हर कोई ये चाहता है कि मेरा घर अच्छा रहे मेरा मोहल्ला अच्छा रहे मेरा शहर अच्छा रहे मेरा प्रदेश अच्छा रहे और मेरा देश अच्छा रहे इसको लेकर के भावनाएं जो जागृत हुई इसको लेकर के हमने स्वच्छता के कार्य को किया,  गोपाल मोदी ने एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, सहित विभिन्न सेवा के कार्यों का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया।

जिसमें भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल.  मंत्री अजय दुबे, पूर्व जिला मंत्री नरेश टंडन, वरिष्ठ भाजपा नेता भुनेश्वर राठौर , मंडल अध्यक्ष श्रू कृष्णा पटेल, मंडल अध्यक्ष डाॅ. राजेश राठौर, श्रीधर द्विवेदी, जगदीश अग्रवाल, विजय राठौर, छोटेलाल पटेल, पंकज धुर्वा नरेंद्र अहीर व निखिल राठौर  सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी शामिल हुये।

 

Share this Article