NOW HINDUSTAN. Korba. जिले के स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के द्वारा दिनांक 24.09.2025 को सामु.स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमान, कटोरी नगोई, जटगा , पिपरिया तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर रावा का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी , बीपीएम तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पायी गई खामियों को दूर करने के निर्देश दिया गया।
- Advertisement -
सामु.स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जॉंच हेतु पंजीकृत हितग्राहियों में सामान्य गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा तथा उच्च जोखिम वाली महिलाओं की संख्या कम है इस संबंध में मितानिनों को निर्देशित किया गया कि 09 एव 24 को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में केवल उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की जॉच हेतु लावें जिससे उनका परीक्षण और उपचार भली भॉंति हो सके, इसके साथ ही सामान्य गर्भवती महिलाओं की जॉंच चिकित्सालय में मंगलवार एव शुक्रवार को कराया जावे। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं के ठीक से बैठक व्यवस्था न होने , पंजीयन एवं जॉंच एक कक्ष में ना करने, अलग अलग करने के निर्देश दिये।साथ ही अस्पताल की साफ सफाई दुरूस्त करने 02 स्वच्छक जीवनदीप समिति से तथा अस्पताल के प्रथम तल पर असामाजिक तत्वों की आवाजाही रोकने प्रवेश द्वार पर शटर लगाने तथा चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि से 03 सुरक्षाकर्मी कलेक्टर दर पर करने, परिसर में वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से रखरखाव को देखते हुए जीवनदीप समिती से प्रस्तावित कर औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिये।
विकासखण्ड पोंड़ी उपरोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमान के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी उपस्थित नहीं थे पूछने पर बताया गया कि वे सीएचसी में ड्यूटीरत हैं। इस दौरा महिला आर.एम.ए. भी अनुपस्थित थी । इसपर नाराजगी जाहिर किए।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उच्च जोखिम वाली महिलाओं की संख्या कम एवं सामान्य गर्भवती महिलाओं की संख्या अधिक थी । उन्होने निर्देशित किया कि 09 एव 24 को आयोजित अभियान में एचआरपी महिलाओं को दो चरणों में जॉच हेतु बुलाया जावे जिससे गुणवत्तापूण जॉंच हो सके। सभी एचआरपी की सूची मो.न. सहित संस्था में प्रदर्शित करने, गर्भवती महिलाओं को माह में एक बार सीबीसी जॉंच एवं रूटीन में हीमोग्लोबिन जॉंच करने तथा जच्चाबच्चा कार्ड में आरसीएच पोर्टल का आईडी न. अनिवार्य रूप् से लिखने के निर्देश दिए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर रावा बंद होने तथा संस्था में पदस्थ सीएचओ का पानी की समस्या होने पर समीपस्थ पीएचसी में 01 प्रसूता का प्रसव कराने ले जाने पर निर्देशित किया कि संस्था को बंद नही रखना है यदि कोई प्रसव प्रकरण आता है तो उसे प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र रिफर करें।
प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र कटोरी नगोई के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ.लाल भैरव प्रताप सिंह एवं आरएमए सरिता राय अनाधिकृत अनुपस्थित पाए गये। इस संबंध में उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने और संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर उस दिवस को अवैतनिक मानकर वेतन काटने के निर्देश दिए। लैब में साफ सफाई नहीं होने , सामान अव्यवस्थि रखने , लैब जॉंच संबंधी पंजी में जॉच का दिवस उल्लेखित न होने पर तत्काल दुरूस्त करने तथा सीबीसी मशीन खराब होने पर जिला कार्यालय के स्टोर प्रभारी से संपर्क कर सुधार करने के निर्देश दिए।

आयुष चिकित्सा अधिकारी के अन्य विकासखण्ड में ड्यूटी पर रहने पर जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी निर्धारित करने की स्थिती में जिला कार्यालय को सूचना दिया जावे। चिकित्सालय में ओपीडी रजिस्टर संधारित न होने पर संधारित करने, बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन उचित ढंग से मानक अनुरूप करने, लैब में हैण्ड हाईजिन के 6 या 8 स्टेप का पोस्टर लगाने, अस्पताल परिसर में विद्युत अवरोध रोकने इनवर्टर का कनेक्शन पूरे परिसर में जोड़ने के निर्देश दिए।
प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र जटगा में आयोजित पीएमएसएमए में 34 महिलाए पंजीकृत थी जिसमें 07 महिलाए ही एचआरपी उपस्थित थीं। इस संबंध में सभी लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सेवायें देने के निर्देश दिए। भंडार का निरीक्षण करने पर आयरन सुक्रोज के 750 एम्पुल पाये जाने पर बताया गया कि 4-5 मरीजों को लगाने से उल्टी और कमजोरी आदि की समस्या होना पाया गया। इस सबंध में उक्त एम्पुल को नियमानुसार सीजीएमएससी को वापस करने हेतु प्रक्रिया करने तथा दूसरा बैच का आयरन सुक्रोज हेतु मॉंगपत्र भेजने के निर्देश दिए।
प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं आरएमए बिना अवकाश स्वीकृति के अनाधिकृत रूप अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने, विद्युत व्यवस्था हेतु सोलरपैनल को तत्काल सुधार कराने, महिला आरएमए के बैठने व्यवस्था अलग करने, दवाईयों को व्यवस्थित रखने, 03 माह के भीतर अवसान तिथी वाले दवाईयों को समयपूर्व उपयोग करने , सभी दवाईयों को कंप्यूटरीकृत करने, लेबर रूम में में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परविार अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों में थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावे, सभी अधिकारी/ कर्मचारी आधार आधारित उपस्थित दर्ज करें, बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय न छोड़े।